दो बड़ी फिल्म 'बाम्बे वेल्वेट' और 'पी.के.' की भिड़ंत टल गई है। अनुराग कश्यप ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि अब उनकी फिल्म 'बाम्बे वेल्वेट' 28 नवंबर को रिलीज होगी, न कि क्रिसमस के दौरान। कश्यप ने फिल्म रिलीज की तारीख घोषित करने के लिए फिल्म निर्माताओं द्वारा रखी एक पार्टी में कहा, "हमने पिछली रात फिल्म की शूटिंग खत्म की और कोलकाता में होने वाली सिर्फ एक दिन की शूटिंग बाकी है..यह 28 नवंबर को रिलीज होगी।"
पूर्व में 'बाम्बे वेल्वेट' और 'पी.के.' की रिलीज तारीख को लेकर एक टकराव था क्योंकि कश्यप भी अपनी फिल्म 19 दिसंबर के आसपास रिलीज करना चाहते थे। यही तारीख राजकुमार हीरानी अपनी फिल्म 'पी.के.' के लिए चाहते थे।
'बाम्बे वेल्वेट' में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि यह फिल्म नौ वर्षो से कश्यप का सपना रही है और बेहतर यही है कि यह किसी अन्य फिल्म की रिलीज तारीख से न टकराए।
'बाम्बे वेल्वेट' में अनुष्का शर्मा और फिल्मकार करन जौहर भी हैं।
Saturday, April 19, 2014 15:56 IST