Sunday, April 20, 2014 17:24 IST
बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे कलाकार है जो को वक्त को महत्व देते हुए वक्त पर शूट पर आते है वैसे ही एक कलाकार है अभिषेक बच्चन जो की वक्त का सही इस्तेमाल करते है, फ़िलहाल अभिषेक, निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म "आल इस वेल" की शूटिंग में व्यस्त है और यह शूट मढ़ आइलैंड पर चल रही है, वर्सोवा से मढ़ जाने की लिए काफी समय लगता है उसमे भी अक्सर ट्रैफिक होती है और ज्यादा समय बर्बाद होता है, इसी लिए अभिषेक अपनी महंगी गाड़िया छोड़ समय बचाकर वक्त पर शूट पर पहुंच ने लिए वर्सोवा से मढ़ आइलैंड तक फेरी से जा रहे है और साथ ही ऋषि कपूर भी अभिषेक के साथ शूट के लिए फेरी का इस्तेमाल कर रहे है , इसे कहते है वक्त का सही इस्तेमाल करना।