Sunday, April 20, 2014 17:25 IST
सैफ अली खान ने अपने कास्ट और क्रू को एक शाम को सप्राइज़ पार्टी देकर सभी को खुश कर दिया। सैफ ने अपनी फैंटम की टीम और खास क्रू को व्यस्त शेडूल से तनावमुक्त कर पंजाब के पॉपुलर रेस्टोरेंट के टॉप रूफ पर एक शानदार पार्टी दी। इस पार्टी के लिए सभी बारीकियां खुद सैफ ने देखि फ़ी वह खाना ,ड्रिंक्स सभी का सैफ ने इन्तेजाम किया ,यह शाम सैफ ने सभी टीम मेम्बर्स के लिए खास बना दी।