Bollywood News


कंगना रनोट के लिए है भाग्यशाली आशा भोसले

कंगना रनोट के लिए है भाग्यशाली आशा भोसले
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के लिए कंगना रनोट के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई थी, और उस फिल्म में एक "दुनिया में लोगो को" यह सॉन्ग रीमिक्स किया गया था और यह हिट सॉन्ग आशा भोसले ने गाया हुआ है। और हालही में कंगना की प्रदर्शित फिल्म क्वीन में भी आशा भोसले का रीमिक्स किया हुआ "मैंने होठो से लगायी तो" यह सॉन्ग कंगना पर चित्रित था यह और असल सॉन्ग आशा भोसले ने ही गया हुआ है।

और अब रिवाल्वर रानी में लेजेंड्री सिंगर ने आशा भोसले ने अपनी आवाज में "काफी नहीं चाँद" यह सॉन्ग कंगना के लिए गाया है और यह सुनहरा मौका है क्यूंकि जब आशा और कंगना साथ आये तो फिल्म हिट हुई और अब तो आशा भोसले की आवाज में ही सॉन्ग फिल्म में होने से रिवाल्वर रानी की टीम को पूरी उम्मीद है की यह फिल्म भी हिट साबित होगी।

End of content

No more pages to load