इरफ़ान खान ने हाल ही में फिल्म 'हैदर' के निर्देशक विशाल भारद्वाज से कहा है कि वह उन्हें फिल्म के पब्लिसिटी अवयवों से अलग निकाल दे।
सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो, फिल्म 'हैदर' में इरफ़ान खान ने बेहद काम भूमिका निभाई है और इसीलिए वह नहीं चाहते कि उनका नाम प्रोमोशन और पब्लिसिटी के लिए प्रयोग किया जाए। इसी के चलते उन्होंने फिल्म निर्देशक से कह दिया है कि उन्हें फिल्म के प्रोमोशन सामग्री में शामिल ना किया जाए।
एक सूत्र के अनुसार, "हालाँकि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से पहले विशाल और इरफ़ान दोनों ही इस बात पर सहमत हो गए थे कि उनका नाम प्रोमोशन के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस फिल्म में इरफ़ान कैमियों करते नजर आएँगे। इसीलिए उनका मनना है कि उन्हें फिल्म के प्रोमोशन के लिए प्रयोग किया जाना दर्शकों को भ्रम में रखना होगा। इरफ़ान की तरफ से एक दम साफ-साफ शब्दों में बोलना एक दम ठीक था।
'हैदर ' के प्रचार का हिस्सा नहीं बनना चाहते इरफ़ान
Monday, April 21, 2014 14:39 IST
