श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटड के मालिक राज मेहता इन दिनों भारी मुसीबत में चल रहे है। उनका वित्तदाताओं के साथ बड़ा मतभेद चल रहा है। जिसका कारण फर्म का वित्तीय मुश्किलों में घिरना है।
एक सूत्र के अनुसार, "अष्टविनायक के साथ काम करने वाले वित्तदा ताओं के बीच भारी मतभेद है। हाल ही में राज मेहता और एक वित्तदाता के बीच बाकी रकम को लेकर काफी तना तनी हुई थी।"
सूत्र आगे कहते है, "हालाँकि 'बोल बच्चन' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों की फ़्रैन्चाइज के साथ इस फर्म ने अच्छा मुनाफा कमाया था, लेकिन इसके बाद जब दूसरी फ़िल्में सफलता पाने में असफल हो गई तो उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। इसके बाद इसके मालिक वित्तीय और कानूनी तौर पर मुसीबत में आ गए। जिसके बाद अष्टविनायक को बंद करा पड़ा। इसके कारण और भी मुश्किलें खड़ी हो गई।
अब मामला इतना आगे बढ़ गया है कि वित्तदाता अब राज मेहता के साथ सीधे तौर पर उलझ गए है।
Monday, April 21, 2014 14:40 IST