कृष मल्होत्रा (अर्जुन कपूर) और अनन्या स्वामीनाथन (आलिया भट्ट) की जोड़ी सिने-स्क्रीन पर रॉक कर कर रहे है। '2 स्टेट्स' ने पहले ही दिन 12 करोड़ कमा लिए है।
चेतन भगत की लोकप्रिय कहानी '2 स्टेट्स को जहाँ पढ़ने वालों ने अच्छी लोकप्रियता दिलाई है वहीं जब नवोदित निर्देशक अभिषेक वर्मन ने इस कहानी के चरित्रों में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट को ढाला तो भी दर्शकों को यह विचार बेहद पसंद आया।
सूत्रों के अनुसार, 'नवोदित निर्देशक अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.42 करोड़ कमाए है। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश में थियेटर्स में पूरी भीड़ रही।
मुक्ता आर्ट्स से संजय घई का कहना है, "फिल्म सराहनीय है और, हॉउसफुल जा रही है। किसी दिगाज अभिनेता या खान के फिल्म ने ना होते हुए भी फिल्म ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने में कामयाब हो रही है। फिल्म ने शुक्रवार को दिल्ली में 2.25 करोड़, और इसके अलग पूरे भारत में 12, 13 करोड़ कमा लिए है।
मुक्ता आर्ट्स के संजय घई ने कहा, ''फिल्म सभी जगह हाउसफुल जा रही है, जो कि बेहद सराहनीय है। बिना किसी खान या शीर्ष कलाकारों के पहले ही दिन इसने 12 से 13 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया है।"
करन जौहर और साजिद नाडियाडवाला के सहनिर्माण में बनी '2 स्टेट्स ' के वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स हैं। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े की कहानी है।
Monday, April 21, 2014 14:45 IST