'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' में सह-अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर अब अपनी अगली फिल्म में माँ का किरदार निभा रही होंगी।
अश्विनी अय्यर तिवारी के पहले निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' है जिसमें 27 वर्षीय स्वरा माँ के किरदार में नजर आएंगी।
अश्विनी का कहना है, "यह एक बहुत चुनौती पूर्ण किरदार है क्योंकि बहुत सी अभिनेत्री इस तरह के किरदार करने से कतराती है।
आगरा में शूट की जाने वाली इस फिल्म की कहानी एक 13 साल की लड़की और उसके माँ के बीच के द्वन्द पर आधारित कहानी है। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी।
इसके अलावा भी स्वरा सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में, दिखाई देंगी जिसमें सलमान खान मुख्य अभिनेता होंगे।
अपनी अगली फिल्म में माँ का किरदार निभाएंगी स्वरा
Monday, April 21, 2014 14:46 IST
