नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी तीसरी फिल्म से लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। ऐसे में उनके माता-पिता का उनकी तारीफ करना बेहद स्वाभाविक है। लेकिन आलिया का कहना है कि उनकी मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट उनके काम की आलोचना करते हैं और वे उनके प्रशंसकों में से नहीं है।
वह कहती है, "मुझे लगता है कि दोनों मेरे काम को लेकर आलोचनात्मक है। मेरे पापा शानदार फिल्मकार हैं और मां एक अदाकारा है। दोनों की अपनी-अपनी राय है लेकिन वे मेरी कभी सराहना नहीं करते।
आलिया यह भी कहती है, "अदाकारा-निर्देशक मां सोनी राजदान ने उनके करियर में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई है। वह सुनिश्चित करती हैं कि मैं स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक भोजन करूं..मेरे भोजन और अन्य चीजों पर भी नजर रखती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी अदाकारा-फिल्मकार सौतेली बहन पूजा भट्ट के साथ काम करना चाहेंगी।
प्रशंसक नहीं आलोचक है मम्मी-पापा : आलिया भट्ट
Monday, April 21, 2014 14:47 IST
