अभिनेत्री रवीना टंडन एक सॉफ्ट ड्रिंक के एड के लिए अपना स्क्रीन शेयर कर रही है एयर वह भी टैलेंटेड एक्टर इरफ़ान खान के साथ दोनों के साथ आने से एक अच्छा माहौल बनगया है दोनों ही कलाकारों ने सेट पर एक एनर्जी भर दी है, इतना ही नहीं इरफ़ान खान रवीना की सिर्फ तारीफ पे तारीफ किये जा रहे है ,इस ऐड में इरफ़ान खान के साथ रवीना के तीन सीन है।
रवीना ने कहा " में विश्वास नहीं कर सकती मुझे समझ नहीं आ रहा की क्या कहु ? तुम बस देखो और फिर तुम विश्वास नहीं करोगे।
इस पर इरफ़ान ने कहा पूरी दुनिया को मत बताओ ये दुनिया तुम्हारी ही है।
Tuesday, April 22, 2014 16:13 IST