Tuesday, April 22, 2014 16:14 IST
फिल्म वेलकम में अपने अभिनय से सबका मनोरंजन करने बाद परेश रावल अब फिर एक बार दर्शको को वेलकम बैक इस फिल्म से और ज्यादा गुदगुदायेंगे। देश में चुनाव प्रक्रिया तथा चुनाव प्रचार जोरोशोरो से चल रहा है, और परेश रावल भी चुनाव प्रचार से जुड़े हुए है , परन्तु वे अब चुनाव प्रचार को मध्य में ही छोड़ना पड़ा है क्यूंकि उन्हें अपनी आगामी फिल्म वेलकम बैक के शूटिंग के लिए चुनाव प्रचार से ब्रेक लेकर साउथ अफ्रीका गए हुए है इसी कारण शूटिंग के कुछ दिन काम कर दिए गए है।