अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म '2 स्टेट्स' बॉक्स ऑफिस पर जमकर जमी हुई है। जहाँ कल ही खबर आई थी कि इसने पहले ही दिन 12 करोड़ कमा लिए है वहीं आज की रिपोर्ट के अनुसार इसके अपने हफ्ते के शुरुआत में ही 35 करोड़ कम लिए है।
मजेदार बात ये है कि इसने 'वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' को भी पछाड़ दिया है। 'मैं तेरा हीरो' ने अपने पहले हफ्ते के शुरुआत में 21 करोड़ का मुनाफा कमाया था।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "'2 स्टेट्स', 'मैं तेरी हीरो' से कहीं ज्यादा अच्छा व्यापार कर रही है। वह आगे कहते है कि वैसे 'मैं तेरा हीरो' को वर्ल्ड कप द्वारा भी प्रभावित किया गया था।
वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद महरा कहते है, "2 स्टेट्स ने शुक्रवार से ही अच्छी शुरुआत की है। हालाँकि शनिवार को इसमें थोड़ी सी गिरावट देखी गई लेकिन रविवार को इसमें फिर उछाल आ गया। इस से इस हफ्ते भी एक बेहद अच्छे व्यापार की आशा की जा रही है।
वहीं इनके अलावा बिग बी की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' ने भी अपने पहले 10 दिनों में 30 करोड़ कमा लिए है। थडानी कहते है कि यह एक भी अच्छा स्कोर है। फिल्म ने अच्छा काम किया है।
Tuesday, April 22, 2014 16:14 IST