महानायक अमिताभ बच्चन ने आर. बालाकृष्णन के निर्देशन में बनने वाली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म को लेकर घबराए हुए हैं। फिलहाल फिल्म का शीर्षक तय नहीं है। अमिताभ ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "आर. बाल्की की नई फिल्म की शूटिंग का पहला दिन..घबराहट, आशंका, बेचैनी, अनिश्चितता, तितलियां! फिल्म निर्देशक एकमात्र संकटमोचन हैं।"
इस फिल्म में 'रांझना' फिल्म के नायक धनुष और दिग्गज अभिनेता कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा भी हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है और 71 वर्षीय बच्चन को बीती यादें भी सता रही हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "यहां फिल्माई गई विभिन्न फिल्मों को भुलाना मुश्किल है, वे जिन परिस्थितियों में बनी थीं और अब वे क्या दिखती हैं..सड़क के बीच में एक पुर्तगाली हस्ती की प्रतिमा, जहां 'सात हिंदुस्तानी' की शूटिंग के दौरान हमें भारतीय झंडा उठाते हुए उस सत्ता के विरुद्ध विरोध स्वरूप इकट्ठा होना था, जिसने हमसे हमारी आजादी छीन ली थी।"
अमिताभ और आर. बाल्की नाम से मशहूर बालाकृष्णन 'चीनी कम' और 'पा' सरीखी फिल्में साथ-साथ कर चुके हैं।
Tuesday, April 22, 2014 16:38 IST