अभिनेता यशपाल शर्मा नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। वह आगामी फिल्म 'मंजूनाथ' में एक बार फिर खलनायक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक संदीप वर्मा कहते हैं कि पटकथा में अभिनेता की भागीदारी ने पर्दे पर उनके किरदार को सुधारने में मदद की। वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'मंजूनाथ' आईआईएम-लखनऊ के स्नातक के युवा छात्र मंजूनाथ षणमुगम की वास्तविक कहानी पर आधारित है, जिसे लखीमपुर खीरी पेट्रोल पंप के मालिक को मिलावटी ईंधन बेचने पर लाइसेंस रद्द कराने की कथित धमकी देने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था।
'गंगाजल' फिल्म के अभिनेता यशपाल ने वर्मा को खलनायक की भूमिका की अपनी समझ से प्रभावित से किया।
वर्मा ने एक बयान में कहा, "उन्होंने मुझे बताया कि किरदार में कुछ बढ़ोतरी की जरूरत है और हमने साथ मिलकर दोबारा गोलू का सफर लिखा और खलनायक के किरदार की अखंडता के बारे में आगे सोचा, जो फिल्म का मुख्य हिस्सा है।"
यशपाल पेट्रोल के मालिक गोलू की भूमिका निभा रहे हैं, जो लखीमपुर खीरी में रहता है।
फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।
Tuesday, April 22, 2014 16:39 IST