अभिनेता अर्जुन कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहली बार 'तेवर' फिल्म में काम कर रहे हैं। वह उनके दृष्टिकोण और रचनात्मकता की इज्जत करते हैं। अर्जुन को लगता है कि उनके पिता ने वर्ष 1987 में विज्ञान-फंतासी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बनाने का निर्णय लेकर साबित कर दिया कि वह अपने समय से बहुत आगे हैं।
अपने पिता के प्रयास की तारीफ में अर्जुन ने कहा, "मिस्टर इंडिया' स्पेशल इफेक्टस और भावनाओं, विज्ञान-फंतासी और पारिवारिक फिल्म की एकजुटता का निचोड़ है। मुझे लगता है कि मेरे पिता ने 'मिस्टर इंडिया' में जिस तरह के विजुअल इफेक्ट्स डाले, उससे साफ है कि वह अपने समय से आगे हैं।"
27 वर्षीय अर्जुन ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "इसमें स्पष्ट विजुअल इफेक्ट्स थे। यह काम का प्रेरणादायक नमूना है। एक रचनात्मक इंसान होने के नाते, मेरी इच्छा होगी कि मैं इसमें शामिल रहा होता। मुझे गर्व है कि मेरे पिता वह शख्स हैं, जिसने इसे बनाया।"
उन्होंने 'तेवर' को एक ठेठ मसाला फिल्म बताया और कहा कि वह अपने पिता के साथ काम करने का लुत्फ उठा रहे हैं।
अर्जुन ने कहा, "जहां तक पिता के साथ काम करने का संबंध है तो यह आश्चर्यनजक रूप से सामान्य है..वे मेरे काम को लेकर आश्वस्त हैं।"
Tuesday, April 22, 2014 16:41 IST