आने वाली फिल्म 'हीरो' दो बॉलीवुड अभिनेताओं सुनील शेट्टी और आदित्य पंचोली के बच्चों -अतिथिया शेट्टी और सूरज पंचोली- की पहली फिल्म है। अतिथिया के अभिनेता पिता सुनील चाहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल रहे। उल्लेखनीय है कि सूरज, अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल गए थे। जमानत पर रिहा हुए सूरज को सलमान खान द्वारा 'हीरो' से लांच किया जा रहा है।
सूरज के विवाद के बारे में पूछे जाने पर सुनील ने कहा, "मैं पूरी तरह से सूरज का समर्थन करता हूं और मैं जानता हूं कि वह लाजवाब हैं..लोग तो सिर्फ ऐसे लांच का सपना देख सकते हैं। मैं चाहता हूं कि फिल्म अच्छा व्यवसाय करे ताकि बच्चे खुश हों।"
सुनील 'धड़कन', 'हलचल' और 'हेराफेरी' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह कहते हैं कि उन्हें कभी फिल्म रिलीज के दिन यानी शुक्रवार से डर नहीं लगा।
उन्होंने कहा, "मैं कभी शुक्रवार से नहीं डरता था..मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित रहूं।"
Tuesday, April 22, 2014 16:43 IST