वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार योगेंद्र द्विवेदी के लिए प्रचार कर रहे एक कार्यकर्ता राम धर ने कहा, "लेकिन वो 'किसी भी क्षण' नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि धर्मेद्र के बेटे उन्हें यहां नहीं आने देंगे। आप तो जानते ही हैं कि वे पत्र-व्यवहार में नहीं हैं।"
अन्य कार्यकर्ता राघव ने कहा कि धर्मेद्र यहां कभी नहीं आएंगे क्योंकि वह हेमा मालिनी के साथ उनकी शादी और मौजूदा रिश्ते के बारे में सवाल का जबाव नहीं देना चाहते।
फिल्मकार निर्देशक अनिल शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि धर्मेद्र के सोमवार को आने की संभावना थी। आने में विलंब की वजह के रूप में कहा गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
वहीं, स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि वैष्णव साख के चलते यहां हेमा की पैठ है और वृंदावन के लगातार दौरे करने की वजह से उन्हें बाहरी नहीं माना गया है।