मेहरा ने उन्हें महीनों की गहन तलाश और मंथन के बाद चुना।
मेहरा ने कहा, "हमने सैयामी को फिल्म के लिए उनकी विन्रमता, सामथ्र्य और किरदार में रच-बस जाने की कााबिलियत की वजह से चुना। हषवर्धन (कूपर) की ही तरह इस बात से फर्क नहीं पड़ता की सैयामी कहां से हैं। उन्हें किरदार को प्रस्तुत करने की अपनी क्षमता साबित करनी थी।"
'मिर्जा साहिबां' प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की भी पहली फिल्म होगी।
राकेश मानते हैं कि साहिबां का चयन आसान नहीं था।
उन्होंने बताया, "हमने महीनों तक अपनी साहिबां की तलाश की।"
आंटी तन्वी आजमी और शबाना आजमी इस बात से अंजान दिखीं कि नवोदित अभिनेत्री सैयामी, हर्षवर्धन की नायिका के रूप में चुन ली गई हैं।
तन्वी ने कहा, "मैं जानती थी कि फिल्म को लेकर उस पर विचार हो रहा था। लेकिन यह नहीं पता था कि वह फिल्म में ले ली गई है। यह जबर्दस्त खबर है।"
सैयामी पिछले दो वर्षो से बॉलीवुड में अर्थपूर्ण भूमिका की तलाश कर रही हैं।
यहां तक कि वह राम चरण तेजा के भतीजे साईं धरम के साथ तमिल फिल्म 'रे' में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन राकेश की फिल्म सैयामी का बॉलीवुड में बड़ा कदम है।