सोनम हमेशा से ही अलग अलग कैम्पेन को तहे दिल से सपोर्ट करती रही है, इतना ही नहीं अपने जन्मदिन पर भी वे अपने फैंस से कैंसर पीडितो के लिए ऑर्गन डोनेट करने का प्रचार कर रही थी और इस बार वे अब रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को पुरे मन से सपोर्ट कर रही है यह संस्था गरीब और वंचित बच्चों के लिए पुरे देश में विविध शिविरों का आयोजन करते है।
सोनम इस नेक कार्य के लिए अप्रैल के मध्य में दिल्ली जाएँगी वे वहा पर फाउंडेशन के बच्चों को मिलेगी तथा उनसे बाते करेंगी और बच्चों द्वारा किये किये जाने वाले कला के प्रदर्शन को देखेंगी।
इससे पहले रूबल नागी को सलमान खान ने सपोर्ट किया था और अब सोनम कपूर सपोर्ट कर रही है जो की सलमान खान को उनके अच्छे कामो की तारीफ करती है।
रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को सपोर्ट करने वाली बड़ी लिस्ट है जिस में सलमान खान,सोहिल खान है और अब नए स्टार्स में सोनम कपूर जुडी है अब वे इसके द्वारा खान फैमिली से भी एक तरह से जुड़ गयी है।
फ़िलहाल सोनम अरबाज़ खान प्रोडक्शंस की फिल्म डॉली की डोली शूट कर रही है, सोनम के ब्रांड के कमिटमेन्ट्स शूट और उनके व्यस्त शेडूल के बावजूद वे वंचित बच्चो के लिए समय निकाल कर सपोर्ट कर रही है और क्रिएटिव कला को प्रोहत्साहन दे रही है।
Wednesday, April 23, 2014 12:54 IST