कहाँ तो रानी और आदित्य चोपड़ा की शादी को लेकर इतने समय से अटकलें चली आ रही थी हालाँकि 14 फरवरी को भी कहा जा रहा था कि दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन इन सभी अटकलों पर दोनों ने इतने चुपके से चुप्पी लगाईं कि दोनों के ज्यादातर परिवार वालों को इसकी भनक तक नही लगी।
शादी के बाद रानी ने अपने चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं अपनी जिंदगी का यह सबसे ख़ुशी वाला दिन अपने उन सभी फैंस के साथ बाँटना बेहद पसंद करुँगी जिन्होंने मेरे अब तक के जीवन में मुझे इतना प्रेम दिया। परिवार के कुछ बेहद करीबी सदस्यों के साथ इटालियन देश में हुई यह शादी बढ़ खूबसूरत थी। वह व्यक्ति जिन्हें मैंने बहुत बुरी तरह से याद किया वह यश अंकल है। लेकिन मैं जानती हूँ कि वह वहां हमारे साथ आत्मीय तौर पर मौजूद थे। मैंने परियों की कहानी में हमेशा यकीन किया है। मेरी जिंदगी भी बिलकुल वैसी ही रही है। अब जब मैं जिंदगी के इतने महत्वपूर्ण अध्याय में प्रवेश कर रही हूँ तो यह परी कहानी जारी रहेगी।
वहीं एक सूत्र का यह भी कहना है कि लगता है कि आदित्य और रानी की जिंदगी में 21 का बहुत महत्त्व है। जहाँ दोनों ने 21 अप्रैल को शादी की है वहीं रानी का जन्मदिन 21 मार्च को आता है और आदित्य का जन्मदिन 21 मई को आता है।
Wednesday, April 23, 2014 18:03 IST