हाल ही में सोनाक्षी को एयरपोर्ट पर देखा गया। लेकिन मजेदार बात ये थी कि उनकी ड्रैस इतनी अजीबोगरीब थी कि लोग उन से ज्यादा उनकी ड्रैस को देख रहे थे।
दरसल सभी यह पहचानने की कोशिश में जुटे थे कि आखिर इन्होने पहना क्या है। दरसल उन्होंने जो ड्रैस पहनी थी वह एक काले रंग की ड्रैस थी, जो पीछे से जैकट आगे से नीचे से कुर्ता और ऊपर से गाउन या टॉप जैसी लग रही है।
Wednesday, April 23, 2014 18:06 IST