इस बार बॉलीवुड भी चुनावों और मतदान को लेकर काफी सक्रीय लग रहा है। कभी आमिर खान, कभी रणबीर कपूर और अब प्राची देसाई का कहना है कि सभी वोड जरूर दे।
इसी के चलते वह ऊँगली कैंपेन का हिस्सा बन गई है। खैर उनके अलावा और भी बॉलीवुड हस्तियां है जो इस कैम्पेन में शामिल है जिनमें अभिनेता से निर्देशक अरबाज खान और निर्माता रितेश सिधवानी भी है जो युवाओं में वोट की प्रेरणा जगाने के लिए 'द ऊँगली सॉन्ग' का हिस्सा बने है।
Wednesday, April 23, 2014 18:07 IST