हाल ही में कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ दुबई से लौटी है। लेकिन उन्हें दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक़्त रोक लिया गया जब उनके हाथ में उच्च लेबल बैग देखे।
ऐसे में उन्होंने अपनी तरफ से सफाई भी दी ये उन्हें दुबई से किसी ने दिए है भारत में देने के लिए। लेकिन अधिकारीयों ने उनकी एक नहीं सुनी और इस वक़्त कंगना के पास इस कर के लिए शुल्क भी नहीं था। जिसके चलते उन्हें कर के मुद्दे को साफ़ ना होने तक वहीं रुकन पड़ा।
सीमा शुल्क अधकारियों ने कंगना को एयरपोर्ट पर रोका
Wednesday, April 23, 2014 18:10 IST
