शाहिद कपूर इस साल आईफा को होस्ट कर रहे हैं। ये तीसरी दफा है जब शाहिद आईफा में मेज़बानी करने जा रहे हैं। जब भी अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने की बात आती है तब शाहरुख़ खान का नाम सबसे पहले आता है। शाहरुख़ के बाद अगर किसी का नाम आगे आ रहा है तो वो शाहिद का है। शाहिद भी अवॉर्ड शो होस्ट करने में माहिर होते जा रहे हैं।
शाहिद ने जब जब शो होस्ट किये हैं, उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए वे इसे जारी रखना चाहते हैं। इस साल आईफा में उन्हें परफॉर्म करने के लिए भी कहा गया था, हालाकि शाहिद ने परफॉर्म करने से इंकार कर दिया ताकि वे पूरी तरह से मेज़बानी पर फोकस कर सकें।
अवॉर्ड शो की मेज़बानी करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। दर्शकों को मनोरंजन के ज़रिये बांधे रखना होस्ट की ज़िम्मेदारी होती है और इसमें निपुणता पाना हर किसी के बस में नहीं होता है। हालांकि शाहिद अब इसमें आसानी से निपुणता पा रहे हैं।
Thursday, April 24, 2014 12:38 IST