पहले खबर आई थी कि रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचादैइयां' के प्रदर्शन की तारीख एक मई से आगे बढ़ा कर 9 मई कर दी गई है। जिसका कारण बताया जा रहा था चुनाव। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो ये है कि उनकी इस फ़िल्म को 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन-2' के डर से तय सीमा पर प्रदर्शित नहीं किया गया।
'द अमेजिंग स्पाइडर मैन-2' एक मई प्रदर्शित हो रही है। और इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा सभी को है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते रजनीकांत अपनी फ़िल्म को इसके साथ टकराव से बचाना चाहते थे।
Thursday, April 24, 2014 17:02 IST