प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुपमा कुमार आगामी स्वतंत्र हिंदी फिल्म 'माय सन इज गे' में नजर आएंगी। वह हैरान हैं कि इस तरह की फिल्मों में अभिनय करना इतनी बड़ी बात क्यों है। 'माय सन इज गे' एक मां का भावनात्मक सफर है, जो पाती है कि उसका बेटा समलैंगिक है।
अनुपमा ने आईएएनएस को बताया, "मुझे समझ नहीं आता कि इस फिल्म में अभिनय करना इतना बड़ा हौव्वा क्यों है। यह महज एक ऐसी कहानी है, जो मुझे लगता है कि कुछ जागरूकता लाने के लिए बताई जानी जरूरी है। वे सभी लोग जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं यह फिल्म क्यों कर रही हूं, मैं उनसे सिर्फ 'क्यों नहीं' कहूंगी।"
अनुपमा जब इस किस्म की भूमिका चुनती हैं तो वह बतौर एक कलाकार जिम्मेदारी महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह की भूमिकाएं करना हर कलाकार की जिम्मेदारी है..अगर हम एक बदलाव ला सकते हैं तो हमें वह अवसर नहीं गंवाना चाहिए।"
'माय सन इज गे' का निर्देशन चेन्नई के स्वतंत्र फिल्मकार लोकेश कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता-फिल्मकार नक्षत्र भागवे भी हैं।
समलैंगिक विषय वाली फिल्म करना बड़ी बात नहीं : अनुपमा
Thursday, April 24, 2014 17:05 IST
