हाल ही में मुग्धा गॉड्से और राहुल देव को एक साथ देखा गया, जो एक पार्टी मे शामिल होने जा रहे थे। साथ ही कुछ समय से दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर भी खबर आ रही थी।
हालाँकि मुग्धा ने इस पर अपनी सफ़ाई देते हुए कहा था कि वह और राहुल सिर्फ़ अच्छे दोस्त है। यही नहीं इसके अलावा मुघदा का नाम हाल ही मे रणबीर शौरी के साथ भी लिया जा रहा था जब से दोनो को साथ मे रियेलीटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था।
Thursday, April 24, 2014 17:07 IST