अभिनेता साकिब सलीम ने अभी केवल चार फिल्में की हैं, लेकिन लोगों ने अभी से उनकी तुलना आमिर खान और शाहरुख सरीखे सितारों से करनी शुरू कर दी है। निस्संदेह साकिब को यह तुलना अच्छा लग रहा है। आमिर ने 'तारे जमीं पर' में शिक्षक और शाहरुख ने 'चक दे इंडिया' में हॉकी कोच का किरदार किया था। जल्दी ही साकिब भी 'हवा हवाई' में स्केटिंग के कोच के तौर पर नजर आएंगे।
साकिब ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, "अगर लोग ऐसी तुलना करते हैं, तो मुझे समस्या क्यों होगी? मैंने केवल चार फिल्में की हैं और अगर मेरी तुलना आमिर खान सरीखी हस्ती से होती है तो यह मेरे लिए अच्छी बात है।"
'मेरे डैड की मारुति' अभिनेता साकिब ने कहा, "लेकिन मैं किरदार के लिए किसी से प्रेरित नहीं हूं। यह 24 साल के युवा कोच की व्याख्या मेरी है। तुलना होगी, लेकिन वह मेरे लिए यह अच्छी है। वे मेरी तुलना आमिर से और कुछ लोग तो 'चक दे इंडिया' के शाहरुख से मेरी तुलना करते हैं। ऐसे महान अभिनेताओं से तुलना होना युवा अभिनेता के लिए बहुत अच्छी बात है।"
उन्होंने बताया कि 'हवा हवाई' भी खेल पर आधारित एक फिल्म है।
उन्होंने बताया, "यह खेल पर आधारित फिल्म है। यह स्केटिंग पर दुनिया की पहली फिल्म है। यह एक दलित की कहानी है।"
अमोल गुप्ते निर्देशित 'हवा हवाई' में पार्थो गुप्ते ने एक युवा लड़के की भूमिका निभाई है जो स्केटिंग विजेता बनना चाहता है।
फिल्म नौ मई को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Thursday, April 24, 2014 17:09 IST