रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली के एक चर्च मे 21 अप्रैल को शादी कर ली है। जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह शादी इतनी गुपचुप तरीके से हुई कि इसके बारे में उनके परिवार के भी ज्यादतर लोगोँ को जानकारी नही थी। लेकिन अब एक और सच ये भी सामने आया है कि इन दोनो की शादी मात्र एक संयोग ही थीं।
एक सूत्र के अनुसार, "यह प्रेमी जोड़ा इटली हॉलिडे मनाने के लिये गया था। इन्होंने वहीं यह तय किया कि शादी कर लेते है। इस शादी के जोर-शोर से ना होने का एक कारण यह भी था। यह सिर्फ एक छोटी सी चर्च में होने वाली शादी थी।"
वहीं अभिनेता के एक करीबी सूत्र का कहना है, "वे बेहद व्यक्तिगत व्यक्ति है, और वह अपनी शादी को हमेशा से ही शानदार पार्टी की बजाय बेहद छोटा सा कार्यक्रम से करना चाहते थे।"
कथित तौर पर वह इतनी साधारण शादी थी कि उसमेँ घर के सद्स्यों और कुछ करीबी दोस्तों को भी अचानक से निमंत्रण दिया गया था। रानी के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले कोरियोग्राफर वैभव मर्चेंट भी 19 अप्रैल को इटली के लिए रवाना हुए थे। इसके अलावा डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से रानी की शादी के लिये ड्रैस तैयार करने के लिये कहा गया था।
लेकिन डिजाइनर के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "हाँ यह सच है। उन्होंने इस पर काम किया था। लेकिन डिजाइनर से जोड़े की व्यक्तिगत बातों को सबके सामने जाहिर ना करने के लिये कहा गया था।
Thursday, April 24, 2014 17:10 IST