अब तक अपने कई रिश्तों के उतार चढावो से गुजर चुकी सुष्मिता सेन के लिये कहा जा रहा है कि वह आजकल एक और नए बॉयफ्रेंड के साथ डेटिंग कर रही है और ये जनाब है मुंबई के एक नाइट क्लब के मलिक ऋतिक भसीन।
एक सूत्र के अनुसार, "ऋतिक मुंबई में कई सारे नाइट क्लब चलाते है। और सुष्मिता को उनके साथ कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है। साथ ही दोनों एक दूसरे को लेकर काफी खुले भी नजर आते है।"
हाल ही में भी सुष्मिता ऋतिक के साथ डिनर डेट के लिये बाहर गई थी। लेकिन जब उनसे एक फोटो देने के लिये पूछा गया, तो सुष्मिता ने ऐसा ना करने के लिये कहा।
अगर इस से पहले के उनके रिश्ते की बात की जाए तो क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ उनका नाम खबरों मे था जो उनके साथ एक टिवी शो के होस्ट भी थे।
Thursday, April 24, 2014 17:17 IST