फिल्मकार हंसल मेहता कभी गुंडे को गुंडे कहने से नहीं डरे। कट्टरपंथियों का जमकर विरोध करने के लिए उन्होंने हाल में, एक हस्ताक्षरित याचिका में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट करने से बचने की अपील की।
उन्होंने कहा, "मैं मतदाताओं से नरेंद्र मोदी को वोट नहीं करने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं उनसे सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ मतदान करने के लिए कह रहा हूं। अगर ऐसी ताकतें सत्ता में आती हैं तो देश को तो भगवान ही बचाए।"
आर्थिक और मनोरंजन की राजधानी मुंबई में गुरुवार को मतदान हुआ। 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव 12 मई को खत्म होंगे और नतीजों की घोषणा 16 मई को होगी।
हंसल को हाल में फिल्म 'शाहिद' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के सुर में सुर मिलाए।
मेहता ने कहा, "मेरे ख्याल से आप नेता अरविंद केजरीवाल एक मौके के हकदार हैं। जो लोग उनकी देश चलाने की क्षमता पर संदेह कर रहे हैं, वे सिर्फ उनका अल्पकालिक प्रदर्शन देख रहे हैं जबकि अरविंद की योजनाएं कहीं अधिक बड़ी हैं।"
Friday, April 25, 2014 16:50 IST