अभिनेता तनुज विरवानी अपनी अगली फिल्म 'पुरानी जींस' में अपनी मां और बीते जमाने की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के साथ नजर आएंगे। तनुज अपनी जिम्मेदारियां समझते हैं और मां के साथ अभिनय में कोई दबाव महसूस नहीं करते। वह कहते हैं कि वह किसी भी तरह से अपनी मां का नाम नीचा नहीं होने देंगे।
साल 2013 में 'लव यू सोनियो' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले तनुज ने कहा, "एक सितारे का बेटा होने के नाते मेरे पास एक और जिम्मेदारी जुड़ जाती है क्योंकि मेरी मां 36 साल से उद्योग में हैं और उनका करियर अच्छा रहा है और यहां उनका नाम है।"
उन्होंने कहा, "मैं किसी भी तरह से उनका नाम नीचा नहीं करना चाहूंगा। इसलिए यहां यह एक जिम्मेदारी है और कोई दबाव नहीं है।"
'एक दूजे के लिए' और 'तवायफ' जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय करने वाली रति 'पुरानी जींस' में तनुज की मां के किरदार में नजर आएंगी।
मां के साथ अभिनय करने में दबाव को लेकर तनुज ने कहा, "मेरे पास दो रास्ते हैं - एक तो यह कि मैं दबाव में रहूं, लेकिन तब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा, दूसरा यह कि मैं इसे अपने लाभ के लिए प्रयोग करूं और चुनौती के तौर पर लेते हुए इसे अच्छे तरीके से करूं।"
तनुश्री चटर्जी बसु निर्देशित 'पुरानी जींस' दोस्ती पर आधारित है। इसमें आदित्य सील और इजाबेला लीटे भी महत्वपूर्ण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मां का नाम नीचा नहीं करूंगा : तनुज
Friday, April 25, 2014 16:51 IST
