भारत रत्न प्राप्तकर्ता सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने यहां एक समारोह मेंसामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, संगीतज्ञ जाकिर हुसैन, दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और अन्य प्रमुख हस्तियों को 72वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार समारोह अब अपने रजत जयंती वर्ष में है। इस पुरस्कार में स्मृति चिह्न्, प्रशस्ति पत्र और 1,00,000 रुपये नकद (प्रत्येक) शामिल हैं।
लता ने गुरुवार रात को आयोजित समारोह में ये पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा, "हम हर साल 24 अप्रैल को मेरे पिता की पुण्यतिथि के रूप में मनाते हैं। ये पुरस्कार सिनेमा, संगीत, रंगमंच, साहित्य और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित लोगों को दिए गए हैं।"
दिग्गज गायिका ने याद किया कि जब अभिनेता ऋषि कपूर मात्र दो वर्ष के थे तो कैसे उनकी गोद में खेला करते थे। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने ऋषि की सभी फिल्में देखीं।
उस्ताद जाकिर हुसैन को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें अपने पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा के साथ की याद दिला दी, जो उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते थे।
Saturday, April 26, 2014 17:23 IST