बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने गुरुवार को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) के सप्ताहांत और पुरस्कार समारोह में टांपा के मेयर बॉब बकहॉर्न के साथ ठुमके लगाए। अनिल ने समारोह के उद्घाटन प्रेस कांफ्रेंस में आईफा 2014 के थीम सॉन्ग 'डू द टांपा' का अनावरण किया और गाने पर अपने साथ मेयर को भी नचाया। थीम गीत रवि ड्रम्स ने बनाया था।
हालांकि बॉब नाचने में शरमा रहे थे, लेकिन अनिल उन्हें मंच पर खींच लाए और उनसे ठुमके लगवाए।
पंद्रहवां वीडियोकॉन डी2एच आईफा सप्ताहांत बुधवार को शुरू हुआ था। अमेरिका में पहली बार हो रहा आईफा समारोह 2014 का समापन शनिवार को होगा।
Saturday, April 26, 2014 17:25 IST