बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पैर की सर्जरी कराई। पिछले माह शिमला में सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' की शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था।
उन्होंने यहां बुधवार को सर्जरी कराई।
कहा गया कि फ्रैक्चर में दिक्कत पेश आने की वजह से सर्जरी करना जरूरी हो गया था। उनके सभी फिल्म निर्माताओं ने अमित के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पैर की गंभीर चोट ने उनकी कम से कम तीन आगामी फिल्मों पर प्रश्नचिह्न् लगा दिया है।
'गुड्डू रंगीला' के अगले शेड्यूल को अमित का पैर ठीक होने का इंतजार है, वहीं उनकी मौजूदगी वाली दो अन्य फिल्में भी खतरे में पड़ सकती हैं।
तिग्मांशु धूलिया की 'यारा' की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की संभावना है। वहीं, कुशान नंदी की रोमांच से भरपूर राजनीतिक फिल्म में अमित एक ऐसी भूमिका में हैं, जो संभवत: उन्होंने अपने करियर में नहीं निभाई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह भी हैं।
धूलिया ने कहा, "चूंकि 'यारा' में मैं और अमित फिल्म के विभिन्न मुकामों के दौरान एक ही किरदार निभा रहे हैं इसलिए हमें एक साथ बैठने की जरूरत है और उन्हें मेरी शारीरिक भाव-भंगिमाएं समझने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि उनके पैर की सर्जरी के साथ हम कैसे तालमेल बिठाएंगे। लेकिन भूमिका के लिए अमित मेरी पहली और अंतिम पसंद हैं। वह भूमिका के लिए प्रतिभाशाली और उपयुक्त हैं।"
सर्जरी के लिए जाने से पूर्व अमित ने कहा, "मैं नहीं जानता कि मैं कुशान की फिल्म करने में समर्थ रहूंगा या नहीं। मेरे लिए यह एक जबर्दस्त भूमिका और लाजवाब पटकथा है। लेकिन इस समय मेरी प्राथमिकता अपने पैरों पर लौटना और 'गुड्डू रंगीला' पूरी करना है।"
अमित की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई। उनके सोमवार से चलना-फिरना शुरू करने की संभावना है।
Saturday, April 26, 2014 17:25 IST