Bollywood News


दिलकश ब्राइस संग शूटिंग कर रहे इरफान

दिलकश ब्राइस संग शूटिंग कर रहे इरफान
बॉलीवुड के समर्पित अभिनेता इरफान खान हवाई में 'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइजी की नवीनतम फिल्म की शूटिंग करते हुए अपनी जिंदगी का लुत्फ ले रहे हैं। अभिनेता से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि वह दिलकश अभिनेत्री ब्राइस डलास हावर्ड के साथ शूटिंग कर रहे हैं।

एक सूत्र ने कहा, "ब्राइस सफल अमेरिकी निर्देशक रॉन हावर्ड की बेटी हैं और वह अपने क्षेत्र की एक उभरती अभिनेत्री हैं। वह 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान के साथ एक मुख्य भूमिका में हैं।"

सूत्र ने कहा, "ब्राइस और इरफान ने धुआंदार शुरुआत की। वह हवाई में एक हेलीकॉप्टर पर कुछ बेहद मुश्किल स्टंट दृश्य की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद शॉट के बीच में ब्राइस के साथ समय बिता रहे हैं।"

ब्राइस ने उसी एक्टिंग स्कूल से हैं, जहां से नताली पोर्टमैन ने अभिनय सीखा। इरफान पूर्व में मीरा नायर की लघु फिल्म 'कोशेर वेजीटेरियन' में नताली के साथ काम कर चुके हैं।

इरफान कहते हैं, "मैं अपनी नायिकाओं के मामले में असाधारण रूप से सौभाग्यशाली रहा हूं। मेरी पहली फिल्म गोविंद निहलानी की 'दृष्टि', जिसमें मेरी सह-कलाकार डिंपल कपाड़िया थीं। मैं दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तबू से लेकर नताली संग काम कर चुका हूं।"

End of content

No more pages to load