सिने-जगत में अब नई खबर आ रही है कि जेनेलिया प्रेग्नेंट है, और इसी के चलते उन्होने यूएस में आयोजित आईफा पुरस्कार समारोह में जाना रद्द कर दिया है।
हालाँकि अभी तक जेनेलिया और रितेश की तरफ से इस बात की पुष्टि नही हो पाइ है। अगर दोनों ने इसे स्वीकार नही किया है तो मना भी नही किया है।
मजेदार बात ये है कि रितेश के छोटे भाई धीरज की पत्नि हनी भी प्रेंग्नेंट है, और उनकी शादी भी रितेश और जेनेलिया की शादी के महीने यानी फरवरी 2012 में ही हुई थी।
Saturday, April 26, 2014 17:27 IST