आगामी टीवी शो के लिए मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट में शूटिंग करते हुए वरुण धवन ने एक दिहाड़ी मजदूर प्रभारकर कराले को एक सेल फोन उपहार में दिया है।
वरुण वहां 'मिशन सपने' की शूटिंग कर रहे थे। जब उन्होंने इस रियलिटी शो में उस गरीब की जिँदगी को ज़ी कर देखा तो वह प्रभाकर के फ़ैन गयें और इसकी बाद वरुण ने प्रभाकर को एक फोन उपहार में दिया।
Saturday, April 26, 2014 17:28 IST