शाहरुख खान और फरहा खान हाल ही में अपनी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग में जुटे थे। जिसका एक महीने का लंबा शूट इन्होनें हाल ही में खत्म किया है। यह एक नाईट शूट था।
इसकी जानकारी फरहा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है, " और आखिरकार एक महीने का नाईट शोट खतम!! सबसे ज्यादा मनोरंजक और कुशल गृह-निर्माण कंपनी। धन्यवाद!"
वह आगे लिखती है, "अपनी एक्शन टीम को नही भूल सकती.. रोड, पॉल, एलन, अमृत, और सभी स्टंटमैन और मेरे पसंदीदा 'थ्रिल मास्टर' शाहरुख खान धन्यवाद।
वहीं उनका जवाब देते हुए शाहरूख ने भी पोस्ट किया है, "और मैं अंत में भीतर से मुस्कुराया। धन्यवाद केके आर और धन्यवाद एचएनवाई। आप वही है जो आपकी टीम है ....और मेरी बेस्ट है। बहुत बहुत आभार..."
Saturday, April 26, 2014 17:29 IST