ये फिल्म निर्माता ज्यादातर मल्टीस्टारर फ़िल्में बनाने के लिये जाने-जाते है। और अब तक अपनी फिल्म की कितनी ही अभिनेत्रियो के साथ रिश्तों में रह चुके है। लेकिन हाल ही में इनके साथ ऐसी घटना घट गई है कि शायद अब ये अपनी किसी भी अभिनेत्री पर चांस मारने से पहले कई बार सोचेंगे।
एक सूत्र के अनुसार, "पहले अभिनेता सेट पर किसी दूसरी अभीनेत्री के साथ नजदीकी में थे। लेकिन अचानक से उन्होंने दूसरी अभिनेत्री से दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। जो कि उनकी फिल्म की दूसरी अभिनेत्री थी।
इन दोनों ही डस्की अभिनेत्रियों ने अब इन निर्देशक महोदय को बोल्ड आउट कर दिया है। और उन्हें उनकी सीमा के बारे में अंदाजा भी करा दिया है। अपनी फिल्म के सेट पर अभिनेत्रियों की हद से ज्यादा देखभाल करने वाले इन निर्देशक ने इन मोहतरमा को कुछ मौको पर निमंत्रित भी किया था।
हालाँकि अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। इन मोहतरमा ने निर्देशक में कोई रुचि नहीं दिखाई है। यहाँ तक कि कुछ दिनों तक तो अभिनेत्री ने यह किसी पर जाहिर नही किया कि क्या हुआ था लेकिन कुछ समय के बाद में यह सबके सामने आ गया।
इसके बाद जल्द ही क्रू ने भी इसके बारे में बातें करनी शुरु कर दी और फ़िर बात मीडिया में आ ग़ई। अब कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने उनसे दूरी बना कर रखी है।
Saturday, April 26, 2014 17:30 IST