सोनम कपूर अपने अच्छे स्वभाव के लिए जानी जाती है उनके स्वभाव में है की वे अपने मित्रो तथा परिवार को कुछ न कुछ गिफ्ट देती रहती है,हालही ही में सोनम रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन के आर्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली गयी थी। उस प्रद्रशनी से सोनम ने कुछ आर्टिस्टिक पीसेस लिए जो की वे अपने करीबी दोस्त और परिवार के लोगों को गिफ्ट दिए।
सोनम कहती है " मेने कुछ बेहतरीन आर्टिस्टिक पीसेस दिल्ली के प्रदर्शन में देखे और में खुद को रोक नहीं पायी के इतने सुन्दर गिफ्ट मेरे करीब मित्र और परिवार को देने से जो की मुंबई में है।
Saturday, April 26, 2014 17:34 IST