बेहतरीन हास्य अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता गोविंदा ने शुक्रवार को इंटरनेशनल भारतीय फिल्म एकेडमी (आईफा) के वीकेंड एंड अवार्ड्स समारोह में अपनी घरेलू फिल्म 'अभिनय चक्र' का पोस्टर जारी किया।
गोविंदा ने फिल्म में एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई है।
उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मैं अपनी फिल्म का पोस्टर आईफा कार्यक्रम में जारी करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह फिल्म बेहद खास है, मनोरंजक है और मैं इसमें एक पुलिसवाला बना हूं।"
आईफा समारोह के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, "यह बहुत बड़ा मंच है। हम बहुत समय से फिल्म जगत में काम कर रहे हैं, लेकिन यह काफी बड़ा मंच है।"
फिल्म 'अभिनय चक्र' अगस्त में प्रदर्शित हो रही है।
गोविंदा ने आईफा में जारी किया 'अभिनय चक्र' का पोस्टर
Sunday, April 27, 2014 18:22 IST
