फिल्म निर्देशक अनिल कुमार ने अपनी आगामी तमिल फिल्म 'सेरंधू पोलामा' की शूटिंग न्यूजीलैंड में की है। उनका कहना है कि वह इस जगह को शूटिंग के लिहाज से दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक पाते हैं। कुमार ने आईएएनएस को बताया, "मेरी फिल्म में जो रोमांस है, उसके लिए न्यूजीलैंड की जगह एकदम उपयुक्त थीं। मैंने जब इस जगह का दौरा किया तो मुझे यहां से प्यार हो गया। मुझे लगता है कि यह शूटिंग के लिए दुनिया की सबसे दिलकश जगहों में से एक है।"
फिल्म के निर्माता शशि नांबीसन न्यूजीलैंड के हैं इसलिए कुमार ने फिल्म की शूटिंग यहां की।
उन्होंने कहा, "हम शुरू में विदेश में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन चूंकि शशि न्यूजीलैंड से हैं तो उन्होंने जोर दिया कि हम वहां शूटिंग करें।"
'सेरंधू पोलामा' में विनय राय, मधुरिमा, थांबी रमैया और थालैवसल विजय प्रमुख भूमिका में हैं।
मलयालम के मशहूर फिल्मकार कुमार इस फिल्म से तमिल फिल्मोद्योग में कदम रख रहे हैं।
न्यूजीलैंड शूटिंग के लिए खूबसूरत जगह है : अनिल
Monday, April 28, 2014 15:55 IST
