शायद इस बार का 15वां आईफा पुरस्कार पहले समारोह के मुकाबले ज्यादा यादगार गिना जाएगा। जिसका कारण रहा बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों की समारोह में एक साथ जमकर मस्ती। जहाँ इस बार अंतर्राष्ट्रीय सितारों ने स्टेज पर देशी और विदेशी कलाकारों द्वारा दिये देशी और विदेशी मनोरंजन का जमकर लुत्फ़ उठाया।
जब शो को होस्ट कर रहे शाहिद कपूर और फरहान अख्तर ने स्टेज पर 'बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर' के खिताब से दीपिका को सम्मानित करने के लिये केविन स्पेसी को बुलाया तो इसके बाद का माहौल देख़ने वाला था। मौका पाते ही शाहिद और फरहान ने केविन से दीपिका के बेहद लोकप्रिय गाने 'लुंगी डांस' पर नाचने की पेशकश कर डाली और बस फ़िर क्या था उन्होंने भी दीपिका के साथ लुंगी को हिलाते हुए कदम से कदम मिलाना शुरु कर दिया। यह नजारा सिर्फ स्टेज पर ही नही बल्कि सामने बैठी भीड़ के लिहाज से भी देखने वाला और यादगार बन गया।
यूएस, फ्लोरिडा के टांपा शहर में चल रहे कार्यक्रम में पुरुस्कारों के मामले में दीपिका और फरहान की बल्ले बल्ले रही। जहाँ दीपिका को पूरे साल के मनोरजंन कर्ता का औहदा मिला वहीं फरहान और उनकी फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' पर भी जमकर पुरुस्कारों की बरसात हुई।
फ्लोरिडा में सप्ताहांत में आयोजित किया गया था।
इसके अलावा भी शो की एक और खासियत ये थी कि शो में कुछ ऐसे प्रतिद्वंदी भी आमने-सामने थे जिन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नही की होगी। ऐसे दो नाम है शाहिद और सैफ और करीना जहाँ शाहिद इस शो को होस्ट कर रहे थे वहीं करीना और सैफ सम्मान ग्रहण करने के लिये स्टेज पर पहुंचे थे। लेकिन जब आमना-सामना हुआ तो जहाँ शाहिद बे परवहा से नजऱ आए करीना ने फरहान और शाहिद दोनों का ही अभिवादन किया।
Monday, April 28, 2014 15:58 IST