Bollywood News


​बिग बी को उनके चाहने वालों ने किया निराश

​बिग बी को उनके चाहने वालों ने किया निराश
​बिग बी शुक्रवार रात को ​ ​चेंबूर में आशीष सिनेमा के पास​ अनुराग कश्यप के एक टीवी धारावाहिक के लिये शूट करने के लिये पहुंचे थे। लेकिन वहां से उन्हें उस वक़्त निराश होकर लौटना पड़ा जब उनके हज़ारों ने उन्हें शूट ही नही करने दिया।

​इस घटना से निराश बिग बी ने शुक्रवार को ट्वीट किया है, "रात को किये जाने वाले उस शूट को बिना एक भी शूट लिये बीच में ही छोड़ दिया।बहुत ज्यादा भीड़ ने काम नही करने दिया। यह एक गली थी। बावजूद इसके कि वहां बहुत ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे जिसमें पुलिस भी शामिल थी। इसके बावजूद वहां शूट करना मुश्किल हो गया।"

​यूनिट के एक सदस्य के अनुसार, "पुलिस भी उस भीड़ को संभाल नही पाई। बिग बी की एक झलक पाने के लिये यहाँ 3000 के करीब लोग इकट्ठे हो गये थे।

​जब ​इस बारे में और जानकारी के लिये आरसीएफ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप यादव ​से बात की गई तो उन्होंने कहा,​ "वहां बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गये थे, और उन्होंने शूट ही नही करने दिया। इस भीड़ को काबू में करना ईतना आसान भी नही था।

End of content

No more pages to load