ये अभिनेता ज्यादातर अपनी फ़िल्मों की वक़्त से पहले पेशगी और दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों से लोगों का ध्यान हटाने के लिये जाने जाते है। अब एक बार फिर से वह वहीं रणनीति अपना रहे है। जहाँ उनकी फिल्म के प्रदर्शित होने में इतना समय बाकी है उन्होंने पहले ही अपनी फिल्म की मार्केटिंग शुरु कर दी है।
एक सूत्र का कहना है, "ये दोनों ही अभिनेता अपनी फ़िल्म के अलग किस्म की प्रमोशन रणनीति के लिये जाने जाते है। अब जबकि इनकी फिल्म के प्रदर्शित होने में इतना समय बचा हुआ है लेकिन इन्होंने अभी से ही अपनी फ़िल्म का प्रोमोशन करना शुरू कर दिया है। फिल्म के प्रदर्शन से पहले वह इसके लिए ज्यादा से ज्यादा शोरगुल करना चाहते है।
साथ ही ऐसा पहली बार भी नही है जब ये पहली बार कर रहे हो, बल्कि इस से पहले भी वह इसी रणनीति पर चल चुके है। इसके अलावा एक बात और कि वैसे तो ये दोनो आपस में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी नही है और उनकी कभी कोइ आपसी बहस भी नही हुई है। लेकिन जब फिल्म की मार्केटिंग की बात आती है, तो इनमें से एक अपने हाथ हमेशा ही उपर रखना चाहता है।
एक सूत्र के अनुसार, "अगर इन अभिनेता महोदय की फ़िल्म की मार्केटींग की बात की जाए तो इस से पहले भी इन्होंने अपनी उस फ़िल्म के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसकी शूटिंग अभी कुछ ही सामय पहले शुरु हुई थी, और उसके प्रदर्शित होने में पूरे चार महिने बाकी थे। वह अपनी इस प्रोमोशनल स्ट्रेटजी के द्वारा उन अभिनेताओं जिनकी फ़िल्म एक महिने बाद ही प्रदर्शित होने जा रही है मार्केटिंग निगल जाते है।
अब जबकि किसी दूसरे अभिनेता की फ़िल्म दिवाली पर प्रदर्शित होने जा रही है देखना ये है कि वह अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी से उनकी मार्केटिंग को कैसे खाते है। साथ ही कैसे वह उनकी फ़िल्मों से कैसे लोगों का ध्यान हटाते है।
पहचान कौन: दूसरों के प्रोमोशन को निगल जाते है ये अभिनेता
Monday, April 28, 2014 16:06 IST
