मनोरंजन से भरपूर हिंदी फिल्म 'मस्तराम' के विशेष प्रीमियर का आयोजन फिल्म के सह-प्रस्तोताओं में से एक सुनील जैन इंदौर में करेंगे। यह फिल्म देश के उत्तरी क्षेत्र के वयस्क फिल्म के लेखक के बारे में है। एक बयान में कहा गया कि जैन ने नौ मई को फिल्म रिलीज से पूर्व अपने गृहनगर इंदौर में 5 मई को इसका प्रीमियर रखने की योजना बनाई है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में जिन फिल्मों से जुड़ेंगे, उन सभी के प्रीमियर इंदौर में रखेंगे।
'मस्तराम' का निर्देशन नवोदित फिल्म निर्देशक अखिलेश जैसवाल ने किया है। जैसवाल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म (2012) के पटकथा लेखक भी हैं।
बोहरा ब्रदर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में कपिल दूबे और राहुल बग्गा भी हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री तारा अलीशा बेरी अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं।
Monday, April 28, 2014 16:08 IST