Bollywood News


हिंदी फिल्में वास्तविक, जीवन से भरपूर : ट्रोवोल्टा

अमेरिकी अभिनेता जॉन ट्रोवोल्टा ने कहा कि वह हिंदी फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें लगता है कि हिंदी फिल्में वास्तविक और जीवन से भरपूर होती हैं।

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टेम्पा बे में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आइफा) 2014 में शुक्रवार को शिरकत करने करने के दौरान जॉन ने कहा, "मुझे 'स्लमडॉग मिलिनेयर' काफी पसंद आई थी। वैसे तो यह बॉलीवुड की फिल्म नहीं थी, लेकिन भारत की झलक प्रस्तुत करती थी। हाल ही में मैंने 'राम लीला' देखी। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्में बेहद वास्तविक और जीवन से भरपूर होती हैं। मैं हिंदी फिल्मों का प्रशंसक हूं।"

जॉन ने कहा कि बॉलीवुड की फिल्में बड़े पैमाने प्रभावित करती हैं, क्योंकि हॉलीवुड की फिल्मों में संगीत कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा, "मैंने अनिल कपूर और आमिर खान जैसे अभिनेताओं से मिला हूं और उनसे बातें की हैं। मुझे लगता है कि बॉलीवुड के अभिनेताओं में पटकथा को लेकर कमाल की समझ होती है।"

उन्होंने कहा, "प्रियंका चोपड़ा का वीडियो गीत 'एक्जॉटिक' काफी खूबसूरत है। पिटबुल और प्रियंका ने मिलकर कमाल का उदाहरण पेश किया है। मैं चाहता हूं कि लोग संगीत को लेकर ज्यादा उत्साहित हों।"

जॉन से जब पूछा गया कि वह बॉलीवुड में वह किसके साथ काम करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने कहा, "मुझे 'राम लीला' वाली लड़की पसंद है। वह कमाल की कलाकार है।"

End of content

No more pages to load