मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने आईएएनएस को बताया, "2 स्टे्टस' अब भी सबसे बढ़िया कारोबार कर रही है, 'रिवॉल्वर रानी' बेहतरीन साबित हो रही है। इसने दो दिनों में 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'कांची' ने 1.25 करोड़ कमाए हैं और 'सम्राट एंड कंपनी' मुश्किल से 50 लाख जुटा पाई है।"
कंगना की 'रिवाल्वर रानी' अपने साथ की दो फिल्मों से बेहतर रही है, लेकिन कंगना की पिछली फिल्म 'क्वीन' के मुकाबले यह काफी पीछे है।
थडानी ने कहा, "रिवाल्वर रानी' के बारे में उतनी चर्चा नहीं हुई। इसमें गाने भी अच्छे नहीं हैं और फिल्म का ठीक ढंग से प्रचार भी नहीं हुआ।"
फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया द्वारा बी ग्रेड मनोरंजन करार दी गई फिल्म में कंगना को महिला गैंग्स्टर के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो फिल्म में नायक की तरह दिखाई देने की कोशिश करती हैं।
रहस्य रोमांच 'सम्राट एंड कंपनी' में अभिनेता राजीव खंडेलवाल जासूस की भूमिका में हैं, जबकि महिला प्रधान 'कांची' सुभाष घई छह साल बाद लेकर आए हैं।