जर्मनी की मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री एवलिन शर्मा हिंदी सीखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अभिनेता रणबीर कपूर ने इसके लिए उनकी सराहना की है, जिससे वह गदगद हैं। एवलिन ने एक बयान में कहा, "हिंदी महारत हासिल करने के लिहाज से मुश्किल हो सकती है और मैं भाषा की बारीकियां सीखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। जिस दिशा में आप जागृत होकर काम कर रहे हों, उसके लिए सराहा और पहचाना जाना अच्छा लगता है। इस तरह की तारीफें शुरुआती सह-कलाकारों से मिलने पर अच्छा लगता है।"
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर के साथ एवलिन के कुछ दृश्य थे और रणबीर ने हिदी भाषा पर पकड़ के लिए एवलिन की तारीफ की थी। इस तारीफ ने एवलिन को अपने प्रयासों को लेकर उत्साहित किया है। उन्हें लगता है कि आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत रुपहले पर्दे और उससे इतर दोनों जगह झलक रही है।
Monday, April 28, 2014 16:13 IST